UP Tarbandi Yojana 2025 – सभी किसानों के खेतों में होगी तारबंदी बिल्कुल मुफ्त, यहां से जाने पूरा प्रोसेस

UP Tarbandi Yojana 2024: किसान जब खेती करते हैं, तो खेत में कई बार आवारा पशु घुस जाते हैं, जो फसलों को खराब कर देते हैं। इससे बचने के लिए किसान को खेत के चारों तरफ कांटे वाली तार लगाकर बाड़ करनी पड़ती है। लेकिन कई बार पशुओं को इनसे गंभीर चोट भी लग जाती है। सरकार ने किसानों को इस परेशानी से छुटकारा दिलवाने के लिए तारबंदी योजना की शुरुआत की। इस योजना के माध्यम से राज्य के निवासी किसानों को खेत के चारों तरफ तारबंदी करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

योजना के अंतर्गत सोलर प्लेट से चलने वाली तारबंदी लगाने के लिए सरकार 60% तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है। अगर आप भी एक किसान हैं, तो योजना के बारे में नीचे दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

UP Tarbandi Yojana क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के सभी किसानों की फसलों को सुरक्षित करने के लिए तारबंदी योजना की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से खेत के चारों तरफ किसान 12 वोल्ट का करंट दौड़ता तारबंदी कर सकते हैं। यह करंट सोलर प्लेट की मदद से दौड़ेगा, जिससे आवारा पशु जैसे ही इन तारों को टच करेंगे, उन्हें हल्का करंट लगेगा, जिससे वे दूर चले जाएंगे, और फसलें भी खराब नहीं होंगी। साथ ही पशुओं को भी कोई चोट नहीं आएगी।

इस योजना के अंतर्गत तारबंदी करने में जितना भी खर्च आता है, सरकार उसमें 60% का खर्चा खुद उठाती है और बाकी 40% खर्चा किसान को उठाना होता है। योजना के माध्यम से कोई भी किसान भाई आवेदन करके अपने खेत के चारों तरफ सोलर प्लेट से चलने वाली तारबंदी कर सकता है, जिससे आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा होती है। अगर आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहें।

10वीं पास छात्रों को मिलेगा 10000 रूपये स्कॉलरशिप, ऐसे करे आवेदन

तारबंदी योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश तारबंदी योजना के अंतर्गत किसानों को खेत के चारों तरफ ऐसी तारबंदी करनी है, जिसमें 12 वोल्ट का करंट दौड़ता है।
  • इस प्रकार के करंट दौड़ते हुए तारों की वजह से कोई भी मवेशी अथवा आवारा पशु खेत के अंदर प्रवेश नहीं करेगा और उन्हें चोट नहीं लगेगी।
  • साथ ही किसान की फसलें भी सुरक्षित रहेंगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी।
  • योजना के अंतर्गत कोई भी किसान घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके लाभ उठा सकता है।

वृद्ध श्रमिकों को मिलेगा ₹3000 पेंशन, यहां देखें पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश तारबंदी योजना की पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी नागरिक लाभ उठा सकते हैं।
  • सिर्फ किसान भाई इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके तारबंदी करवा सकते हैं।
  • जो भी किसान भाई आवेदन कर रहे हैं, उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • किसान के पास खेती करने योग्य जमीन होना जरूरी है।
  • इस योजना का लाभ एक किसान को एक बार ही दिया जाता है।

श्रम कार्ड धारको को मिलेगा हर महीने 1000 रुपये, ऐसे करे आवेदन

उत्तर प्रदेश तारबंदी योजना के जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • खेत संबंधित दस्तावेज
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • खसरा–खतौनी
  • बिजली का बिल
  • बैंक खाता नंबर

UP Tarbandi Yojana Online Apply 2024

उत्तर प्रदेश तारबंदी योजना के अंतर्गत जो भी किसान भाई लाभ उठाना चाहता है, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है। इस योजना के अंतर्गत आप खुद ही ऑनलाइन रजिस्टर करके लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए पूरी प्रक्रिया की जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे प्रदान की जा रही है, उसे फॉलो करें।

  • तारबंदी योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • होम पेज पर आने के बाद में “टोकन जनरेट करें” का विकल्प आपको नजर आ रहा होगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • अब एक नया पेज खुल जाता है, जहां पर सबसे पहले आपको किसान रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करना होता है।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको “टोकन जनरेट करें” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर दोबारा क्लिक करें।
  • इसके बाद में आपको अपनी बिल की जानकारी स्टेप बाय स्टेप दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद में आपको अपने बिल की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी और जो भी जानकारी पूछी जा रही है, वह दर्ज करनी होगी।
  • अंत में आपको उत्तर प्रदेश तारबंदी योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है, जिससे आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
  • इस प्रकार से किसान भाई इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर करके तारबंदी के लिए मिल रही सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Comment