Jamin Ka Naksha Kaise Nikale: भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया का सपना देखा था जो बहुत ही तेजी से पूरा भी हो रहा है। लोगों की जरूरत की सभी सर्विसेज को अब धीरे-धीरे ऑनलाइन किया जा रहा है। अब आप अपनी जमीन से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने गांव का अथवा शहर का नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसमें आपकी जमीन की पोजीशन भी आप आराम से चेक कर पाएंगे। आपकी जमीन का नक्शा कैसे निकाल सकते हैं इसकी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाने वाले हैं।
आज हम जानेंगे कि अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाल सकते हैं। अगर आपके पास भी कोई जमीन है अथवा किसी प्रॉपर्टी के मालिक हैं तो आप उसकी जानकारी ऑनलाइन निकाल सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानकारी समझते हैं।
Jamin Ka Naksha Kaise Nikale
अगर आपके पास कोई जमीन है तो नक्शा आपके पास में होना बहुत आवश्यक हो जाता है। अब डिजिटल दुनिया के अंदर आप घर बैठे ही अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। प्रत्येक गांव और शहर का ऑनलाइन नक्शा उपलब्ध करवा दिया गया है। जहां पर आप अपनी जानकारी दर्ज करके पूरी जानकारी निकाल सकते हैं। प्रत्येक राज्य सरकार ने अपने-अपने आधिकारिक पोर्टल बना रखे हैं, जिनके माध्यम से जमीन का नक्शा निकाला जा सकता है।
आपको बस अपने राज्य की जमीन से जुड़ी हुई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है और वहां पर आप जमीन का नक्शा आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए क्या प्रक्रिया होती है इसकी डिटेल तो आपको नीचे आर्टिकल में मिल जाएगी।
सभी गरीब परिवारों को मिलेगा गैस सिलेंडर मात्र ₹500 में, देखें आवेदन प्रक्रिया
जमीन का नक्शा देखने के लिए क्या जरुरी है
अगर आप नक्शा निकालना चाहते हैं तो आपके पास में आपके सामान्य डिटेल के अलावा खसरा नंबर होना जरूरी होता है। आप आपके राज्य की जमीन से जुड़ी हुई आधिकारिक वेबसाइट अथवा उसका मोबाइल एप्लीकेशन उपयोग करके खसरा नंबर की सहायता से अपनी जमीन का नक्शा चेक कर सकते हैं अथवा डाउनलोड कर सकते हैं।
जमीन का नक्शा कैसे निकालें 2024
यहां पर हम आपको छत्तीसगढ़ की जमीन का नक्शा निकालने की प्रक्रिया बता रहे हैं। लगभग इससे मिलते-जलती प्रक्रिया प्रत्येक राज्य सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर आपको पूरी करनी होगी।
- अपने गांव की जमीन का अथवा अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको भू नक्शा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- होम पेज पर जाने के बाद में आपको सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करना होता है। उसके बाद में ब्लॉक गांव का नाम आदि जानकारी सेलेक्ट करनी है।
- उसके बाद में आपके गांव के नक्शे आपको जमीन पर दिखाई देना शुरू हो जाएंगे जहां पर आपको उसे खसरा नंबर पर क्लिक कर देना है जो आपकी जमीन का है
- इसके बाद में आपको नकल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जिससे आपकी जमीन का नक्शा आपके सामने ओपन हो जाएगा।
- आप इस जमीन के नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं अथवा इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
मोबाइल एप्लीकेशन से जमीन का नक्शा कैसे निकाले
- आप चाहे तो अपने मोबाइल की मदद से भी अपनी जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद में आपको अपने राज्य का भू नक्शा एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है। और अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना।
- इंस्टॉल करके जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको जिला, तहसील, शहर, गांव जैसी जानकारी को सेलेक्ट करना होता है।
- उसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपको आपको आपके जमीन का नक्शा देखने को मिल जाएगा आप इसे चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।